US Financial Crisis: जुलाई तक अमेरिका के पास खत्म हो सकता है कैश ! आखिर क्यों आ सकती है ऐसी नौबत, जानिए

US Financial Crisis: अमेरिका में कैश की कमी हो सकती है। दरअसल बिपार्टीशन पॉलिसी सेंटर के एक विश्लेषण के अनुसार, यदि अमेरिकी कांग्रेस देश की डेट लिमिट को बढ़ाने या सस्पेंड करने के लिए कार्रवाई नहीं करती है, तो जुलाई के मध्य तक अमेरिका के पास अपने बिलों का भुगतान जारी रखने के लिए नकदी की कमी हो सकती है।

US Financial CrisisUS Financial CrisisUS Financial Crisis

अमेरिका के सामने वित्तीय संकट

मुख्य बातें
  • अमेरिका के सामने संकट
  • खत्म हो सकता है कैश
  • एक नई रिपोर्ट में लगाया गया अनुमान

US Financial Crisis: अमेरिका में कैश की कमी हो सकती है। दरअसल बिपार्टीशन पॉलिसी सेंटर के एक विश्लेषण के अनुसार, यदि अमेरिकी कांग्रेस देश की डेट लिमिट को बढ़ाने या सस्पेंड करने के लिए कार्रवाई नहीं करती है, तो जुलाई के मध्य तक अमेरिका के पास अपने बिलों का भुगतान जारी रखने के लिए नकदी की कमी हो सकती है। वह डेडलाइन (जिसे "एक्स-डेट" के नाम से भी जाना जाता है) एक मौका हो सकता है जब अमेरिका अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ हो जाए और अपने कर्ज को चुकाने में डिफॉल्ट हो जाए, तब ये नकदी की कमी वाली स्थिति बनती है। इस पर वाशिंगटन और वॉल स्ट्रीट में सबसे अधिक नजर रखी जाती है।

ये भी पढ़ें -

अक्टूबर तक आ सकती है एक्स-डेट

एक्स डेट को लेकर काफी होती है। यह इस अनुमान पर निर्भर करता है कि ट्रेजरी के पास अकाउंटिंग पैंतरेबाजी का उपयोग करने की कितनी गुंजाइश है, जिसे "असाधारण उपाय" के रूप में जाना जाता है। इसके तहत ट्रेजरी पैसे को इधर-उधर करके सरकार के बिलों का भुगतान जारी रखती है। बिपार्टीशन पॉलिसी सेंटर एक थिंक टैंक है। इसके अनुमान के अनुसार एक्स-डेट अक्टूबर की शुरुआत में आ सकती है।

End Of Feed