Adani Case: 'अमेरिकी SEC सीधे अदाणी को नहीं बुला सकता, राजनयिक माध्यमों से देना होगा नोटिस'

Adani Case Update: अमेरिकी एसईसी को अदाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को कथित 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) के भुगतान के मामले में उचित राजनयिक माध्यमों से समन भेजना होगा, ऐसा सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है।

अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी

Adani Case Update: अमेरिकी एसईसी ( US SEC) को अदाणी समूह (Adani Group) के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) तथा उनके भतीजे सागर (Sagar Adani) को कथित 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) के रिश्वत मामले में उचित राजनयिक चैनलों के जरिए समन भेजना होगा, सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) के पास किसी विदेशी नागरिक को सीधे बुलाने का कोई अधिकार नहीं है।

एसईसी चाहता है कि अदाणी अनुकूल सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करें।पूरे मामले से अवगत दो सूत्रों ने कहा कि इस अनुरोध को अमेरिका में भारतीय दूतावास के माध्यम से भेजना होगा और अन्य राजनयिक औपचारिकताओं के तहत स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

End Of Feed