दुकानदारों को पेमेंट करने में UPI का जमकर इस्तेमाल कर रहे ग्राहक, अगस्त में हुए 1000 करोड़ ट्रांजेक्शन

Use of UPI in Digital Payments: जनवरी 2022 में पी2एम का हिस्सा कुल यूपीआई लेनदेन में 40.3 प्रतिशत रहा। डेढ़ साल में यह अनुपात बढ़कर जून, 2023 में 57.5 प्रतिशत हो गया। इस अनुपात के आगे भी बढ़ने का अनुमान है।

डिजिटल भुगतान में यूपीआई का उपयोग बढ़ा

मुख्य बातें
  • दुकानदारों को ग्राहक जमकर कर रहे यूपीआई पेमेंट
  • अगस्त में 1000 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए दर्ज
  • छोटी राशि की ट्रांजेक्शन भी यूपीआई से हो रही

Use of UPI in Digital Payments: इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम यूपीआई (UPI) के जरिए डिजिटल पेमेंट की संख्या अगस्त में कई गुना बढ़कर 10 अरब हो गई। इसके पीछे ग्राहकों द्वारा दुकानदारों (पी2एम) को किए जाने वाले लेनदेन में आई तेजी की अहम भूमिका रही। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

संबंधित खबरें

वर्ल्डलाइन की रिपोर्ट के अनुसार कि जनवरी, 2018 में यूपीआई से 15.1 करोड़ लेनदेन किए गए थे और यह संख्या जून, 2023 में बढ़कर 930 करोड़ हो गई थी। अगस्त में यह आंकड़ा 1000 करोड़ के पार पहुंच गया। इसके पीछे पी2एम लेनदेन में हुई जबरदस्त तेजी का अहम योगदान रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed