नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, अब Spinny ने 300 लोगों की कर दी छुट्टी

Spinny Laid Off 300 Employees: गुरुग्राम स्थित यूज्ड कार स्टार्टअप स्पिनी (Spinny) ने लगभग 300 कर्मचारियों को निकाल दिया है। ये इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 5 फीसदी हिस्सा हैं।

स्पिनी ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

मुख्य बातें
  • स्पिनी ने 300 लोगों को निकाला
  • कंपनी ने अपने 5 फीसदी लोगों की कर दी छुट्टी
  • कई कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
Spinny Laid Off 300 Employees: गुरुग्राम स्थित यूज्ड कार स्टार्टअप स्पिनी (Spinny) ने लगभग 300 कर्मचारियों को निकाल दिया है। ये इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 5 फीसदी हिस्सा हैं। की गई छंटनी कंपनी के एक रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम का हिस्सा है जिसमें इसका बजट और लक्जरी कार ऑफरिंग (ट्रूबिल और स्पिनी मैक्स) का मेन कंपनी स्पिनी प्लेटफॉर्म के साथ किया गया विलय है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन हैं बड़े निवेशक

कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जेक्यूटिव नीरज सिंह ने बुधवार को एक कर्मचारी टाउन हॉल बैठक में रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम का ऐलान किया गया। स्पिनी के बड़े निवेशकों में टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), एक्सेल और ब्लूम वेंचर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि इस महीने से ट्रूबिल और स्पिनी मैक्स का स्पिनी में विलय कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed