जयपुर एयरपोर्ट पर यूजर्स डेवेलपमेंट चार्ज में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी, अब प्रति यात्री देना होगा इतना

Jaipur Airport User Development Fee: भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (AERA) ने जयपुर एयरपोर्ट पर उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) में बड़ी बढ़ोतरी कही है। अब 805 रुपये प्रति यात्री देना होगा।

User Development Fee at Jaipur Airpor

जयपुर एयरपोर्ट पर यूडीएफ चार्ज में बढ़ोतरी

Jaipur Airport User Development Fee: भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (AERA) ने जयपुर एयरपोर्ट पर उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही जयपुर से उड़ान भरने पर यह शुल्क 805 रुपये प्रति यात्री कर दिया है, जबकि आगंतुकों को 345 रुपये का शुल्क देना होगा। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (JIAL) के 6,000 करोड़ रुपये के विकास प्रस्तावों के आधार पर शुल्क वृद्धि की गई है।

इस समय घरेलू प्रस्थान पर यूडीएफ 394 रुपये प्रति यात्री है, जो एक अगस्त से 805 रुपये हो जाएगा। अभी तक घरेलू आगमन पर कोई यूडीएफ नहीं था, लेकिन अब घरेलू आगमन पर प्रति यात्री 345 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए JIAL द्वारा अगले कुछ वर्षों में किए जाने वाले बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए AERA ने यह शुल्क वृद्धि का फैसला किया।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए UDF को एक अगस्त से 31 मार्च, 2025 तक मौजूदा 1,237 रुपये प्रति यात्री से घटाकर 980 रुपये प्रति यात्री कर दिया गया है। घरेलू आगमन की तरह, अंतरराष्ट्रीय आगमन पर भी UDF लगाया गया है, जो चालू वित्त वर्ष के लिए 420 रुपये प्रति यात्री होगा। जेआईएएल के एक अधिकारी के अनुसार देश के सभी हवाई अड्डों पर हर पांच साल में शुल्क में संशोधन होता है, लेकिन जयपुर के मामले में दो साल की देरी कोविड-19 महामारी के कारण हुई।

अधिकारी ने बताया कि संशोधन विकास योजनाओं के आधार पर होता है, जिसमें भारी लागत शामिल होती है। JIAL, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। इसे अक्टूबर 2021 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 50 वर्षों के लिए जयपुर एयरपोर्ट का संचालन सौंपा था। (इनपुट भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited