मुफ्त नहीं रहेगा X को यूज भी करना, एलन मस्क सबसे हर महीने लेंगे पैसे

Elon musk on X Plateform Uses Charge: एक्स (पूर्व में ट्विटर) के यूजर लिए बड़ी खबर है। एलन मस्क ने कहा है कि एक्स के यूजर्स से हर महीने एक न्यूनतम राशि ली जाएगी।

एक्स के वर्तमान में 550 मिलियन मासिक यूजर्स।

Elon musk on X Plateform Uses Charge: एक्स (पूर्व में ट्विटर) के यूजर लिए बड़ी खबर है। एलन मस्क ने कहा है कि एक्स के यूजर्स से हर महीने एक न्यूनतम राशि ली जाएगी। एलन मस्क ने ये बातें इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से एक इंटरव्यू में कही है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यूजर्स से एक्स को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने कितने पैसे लिए जाएंगे।

अभी सिर्फ ब्लू टिक के लिए है चार्ज

नेतन्याहू के साथ बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि एक्स के वर्तमान में 550 मिलियन मासिक यूजर्स हैं जो प्रतिदिन 100-200 मिलियन पोस्ट जनरेट करते हैं और इनमें कुछ बॉट्स भी शामिल हैं जिनसे निपटने के लिए हर महीने कुछ राशि ली जाएगी। बता दें कि एलन मस्क पहले से ही ब्लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे ले रहे हैं। एलन मस्क ने एक्स से कमाई के लिए भी ब्लू टिक को अनिवार्य किया है।

किस पर लगा एड रेवेन्यू कम करने का आरोप

मस्क का यहूदी नागरिक अधिकार समूह एंटी-डिफेमेशन लीग (ADL) के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है, जिस पर उन्होंने एक्स के विज्ञापन राजस्व को कम करने का आरोप लगाया है। मस्क ने इस महीने की शुरुआत में एडीएल पर मुकदमा करने की धमकी दी थी और उन एक्स पोस्ट को लाइक किया था जिनमें "बैन्थएडीएल" हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था।

End Of Feed