UP के आध्यात्मिक व धार्मिक स्थलों के विकास में निवेश करेगा टाटा, राज्य को मिला 5 लाख करोड़ का निवेश

UP Global Investors Summit 2023: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनके राज्य के लोगों को अब 'उत्तर प्रदेश का निवासी होने' पर गर्व महसूस होता है, जबकि पांच साल पहले तक ऐसा नहीं था।

yogi adityanath

UP Global Investors Summit 2023: UP के आध्यात्मिक व धार्मिक स्थलों के विकास में निवेश करेगा टाटा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का मुंबई में शीर्ष भारतीय औद्योगिक समूहों से सीधे संवाद पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है। दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 12 से भी ज्यादा औद्योगिक समूहों के प्रमुखों की मुलाकात के दौरान निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इन प्रस्तावों को अमली जामा पहनाने के लिए 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UP Global Investors Summit 2023) में औपचारिकता पूरी होगी।

राज्य में आध्यात्मिक सर्किट की विकास योजना

टाटा ग्रुप (Tata Group) ने उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक और धार्मिक स्थलों पर निवेश के साथ ही वहां से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप ने राज्य में आध्यात्मिक सर्किट की विकास योजना से जुड़ने की भी इच्छा जताई। कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट सर्विस जल्द ही यूपी के सभी एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध होगी।इसके अलावा सभी आध्यात्मिक महत्व वाले स्थलों पर होटल भी स्थापित किए जाएंगे। टाटा समूह के कार्यकारी मुखिया ने कहा कि टाटा पावर, हाइड्रोजन, ईवी, फूड प्रोसेंसिंग और सेमी कंडक्टर में निवेश के प्लान पर काम कर रहा है।

रिलायंस से मिला बड़ा प्रस्ताव

यूपी सरकार ने अपने बयान में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसमें पूरे यूपी में 5 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी और उत्तर प्रदेश के गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना भी शामिल है।

अडानी ग्रुप भी करेगा निवेश

एशिया के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप (Adani Group) ने पीपीपी मॉडल पर बलिया और श्रावस्ती में मेडिकल कॉलेज और नोएडा में 10,000 युवाओं की क्षमता वाला एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने में रुचि दिखाई है।

रिलायंस, टाटा संस, अडानी, गोदरेज, बिड़ला, पीरामल, वेदांता, पारले, हिंदुजा, लोढ़ा और रामकी सहित दो दर्जन से अधिक उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उद्योगपतियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 5 ट्रिलियन डॉलर के विजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited