Uttarakhand Budget: किसानों से लेकर जोशीमठ के लिए अहम ऐलान, जानें बजट की हाइलाइट्स

बजट में 77,407.08 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05% अधिक है। बजट में शिक्षा के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ में धंस रही जमीन के राहत बचाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

Uttarakhand Budget: बजट में शिक्षा के लिए 10,459.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड राज्य का बजट पेश हो चुका है। इसे वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने पेश किया। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में 77,407.08 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05% अधिक है। बजट में शिक्षा के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ में धंस रही जमीन के राहत बचाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये तथा 300 मेगावॉट लखवाड परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संबंधित खबरें

शिक्षा क्षेत्र के लिए 10,459 करोड़ रुपये मिला

संबंधित खबरें

शिक्षा क्षेत्र को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए बजट में 10,459.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें उत्कृष्ट संकुल विद्यालय के लिए 51 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है। पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए बजट में 302.04 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें टिहरी झील के विकास को लेकर 15 करोड़, पर्यटन अवस्थापना के लिए 60 करोड़ और आगामी चारधाम यात्रा की सुख-सुविधाओं के लिए 10 करोड़ की धनराशि रखी गयी है। बजट में उद्योग विभाग के लिए 461.31 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें कार्यबल विकास के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए 4,217.87 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ऊर्जा विभाग के लिए 1,251.33 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें 300 मेगावॉट बहुउददेशीय लखवाड़ परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये रखे गए हैं। जबकि देहरादून की बढती पेयजल मांग को देखते हुए सौंग नदी पर बांध निर्माण योजना के लिए 110 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed