मोदी सरकार को करनी है 9.79 लाख से अधिक भर्तियां, मंत्रालयों-विभागों में खाली हैं इतने पद; जानिए सबसे ज्यादा कहां हैं वैकेंसियां
Vacancies in Central Government: केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के अनुसार पद खाली होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है।"
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
बुधवार (29 मार्च, 2023) को संसद के निचले सदन लोकसभा में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के कई विभागों में 9.79 लाख से अधिक पद खाली हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 2.93 लाख रेलवे में हैं। सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के अनुसार पद खाली होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है।
सिंह की ओर से ये जानकारियां सदन में एक सवाल के लिखित जवाब के रूप में आईं, जिसमें बताया गया, ‘‘सरकार सभी मंत्रालयों और विभागों के खाली पदों को समय पर भरने के लिए पहले ही निर्देश जारी कर चुकी है। भारत सरकार की तरफ से आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले रोजगार सृजन में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।’’
उन्होंने इसके साथ ही व्यय विभाग की सालाना रिपोर्ट का हवाला दिया और बताया रेलवे के अलावा रक्षा (सिविल) में खाली पदों की संख्या 2.64 लाख, गृह में 1.43 लाख, डाक में 90,050 पद और राजस्व में 80,243 पद खाली हैं।
नौकरियों से जुड़े अलग जवाब में मंत्री ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और उन बातों पर जोर दिया, जो कि देश में रोजगार सृजन के लिए उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा- सरकार ने हाल-फिलहाल में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited