Vaibhav Jewellers IPO: वैभव ज्वेलर्स का IPO आज से खुला, लगा रहे पैसे तो जान लें खास बातें

Vaibhav Jewellers IPO: वैभव ज्वेलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Vaibhav Jewellers IPO) आज यानी 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में 26 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इस आईपीओ का कुल आकार (Vaibhav Jewellers IPO Size) 270.20 करोड़ रुपये का है।

कंपनी के कुल 13 शोरूम है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित है।

Vaibhav Jewellers IPO: वैभव ज्वेलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Vaibhav Jewellers IPO) आज यानी 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में 26 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इस आईपीओ का कुल आकार (Vaibhav Jewellers IPO Size) 270.20 करोड़ रुपये का है। इसके तहत कंपनी 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 60.20 करोड़ शेयर उपलब्ध रहेंगे। दक्षिण भारत की इस ज्वेलरी कंपनी के कुल 13 शोरूम है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित है। इसके दो फ्रेंचाइजी भी स्थित है।

संबंधित खबरें

वैभव ज्वेलर्स आईपीओ से जुड़ी खास बातें (Vaibhav Jewellers IPO Key Things)

संबंधित खबरें

Vaibhav Jewellers का आईपीओ 22 सितंबर-26 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक कम-से-कम 69 शेयरों के लॉट साइज के लिए बोली लगा पाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed