Bullet Train: अब भारत में बनेगी बुलेट ट्रेन ! 250 किलोमीटर की रफ्तार पर दिखेगा मेक इन इंडिया का जलवा

Bullet Train: भारत में 250 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड वाली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने का काम शुरू हो गया है। यह ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर इस समय चल रही सभी ट्रेनों को स्पीड के मामले में पीछे छोड़ देगी।

भारत में बनेगी बुलेट ट्रेन

मुख्य बातें
  • भारत में बन रही बुलेट ट्रेन
  • वंदे भारत स्टाइल की होंगी ट्रेन
  • 250 किमी से अधिक होगी रफ्तार

Bullet Train: भारत ने 250 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड वाली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर इस समय चल रही सभी ट्रेनों को स्पीड के मामले में पीछे छोड़ देगी। इस बुलेट ट्रेन को वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिसकी पहले से ही अधिकतम रफ्तार 220 किमी प्रति घंटे की है। इस हाई-स्पीड ट्रेन का डिज़ाइन चेन्नई में स्थित भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में डेवलप किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -

किसे माना जाता है हाई स्पीड ट्रेन

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर 250 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड वाली ट्रेन को हाई-स्पीड ट्रेन माना जाता है। इनमें फ्रेंच टीजीवी और जापान की शिंकानसेन शामिल हैं।

End Of Feed