Varun Beverages Share: वरुण बेवरेजेज ने किया स्टॉक स्प्लिट, 60% घटी शेयर की कीमत, जानें अब कितना है रेट

Varun Beverages Stock Split: शेयर स्प्लिट के बाद वरुण बेवरेजेज के स्टॉक की कीमत 1,569.15 रुपये के पिछले बंद भाव से गिरकर 635.50 रुपये पर आ गई, क्योंकि स्प्लिट के चलते शेयर का मार्केट रेट भी घटा है।

वरुण बेवरेजेज स्टॉक स्प्लिट

मुख्य बातें
  • वरुण बेवरेजेज ने किया स्टॉक स्प्लिट
  • 60 फीसदी सस्ता हुआ शेयर
  • 12 सितंबर थी रिकॉर्ड डेट
Varun Beverages Stock Split: वरुण बेवरेजेज के शेयरों में 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत की उछाल आई। अब इसके शेयर एक्स-स्टॉक स्प्लिट पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 2:5 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। यानी हर 5 रु (फेस वैल्यू) के शेयर को 2 रु के शेयर में स्प्लिट/टुकड़े कर दिया गया है। इससे शेयर की मार्केट वैल्यू करीब 60 फीसदी घट गई है। करीब पौने 11 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 27.40 रु या 4.37 फीसदी की मजबूती के साथ 655 रु पर है।
ये भी पढ़ें -
End Of Feed