Vedanta Dividend: वेदांता शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी फिर देगी डिविडेंड, बांटेगी कुल 33,24,00,00,000 रु

Vedanta Dividend Record Date: वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपये प्रति शेयर के चौथे इंटरिम डिविडेंड पर विचार किया गया और इसे मंजूरी दी गयी। कुल डिविडेंड राशि 3,324 करोड़ रुपये है।

वेदांता देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • वेदांता देगी डिविडेंड
  • 8.5 रु प्रति शेयर का है डिविडेंड
  • 24 दिसंबर है रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend Record Date: खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का चौथा इंटरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर है और इसका भुगतान निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि जिन लोगों के पास इस डेट तक शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें -

मिलेगा 3,324 करोड़ रुपये का डिविडेंड

बयान के अनुसार, वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपये प्रति शेयर के चौथे इंटरिम डिविडेंड पर विचार किया गया और इसे मंजूरी दी गयी। कुल डिविडेंड राशि 3,324 करोड़ रुपये है।

End Of Feed