होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vedanta Steel Business: स्टील कारोबार बेचने को तैयार Vedanta के मालिक अनिल अग्रवाल, आखिर अरबपति के सामने क्यों आई ये नौबत?

Vedanta Steel Unit, Anil Agarwal: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने संकेत दिया है कि अगर सही दाम की पेशकश की जाए तो वेदांता अपना स्टील कारोबार बेचने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने अपने मेन बिजनेस ''माइनिंग'' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Vedanta ready to sell steel businessVedanta ready to sell steel businessVedanta ready to sell steel business

वेदांता के चेयरमैन का बड़ा बयान

मुख्य बातें
  • वेदांता के चेयरमैन का बड़ा बयान
  • स्टील कारोबार बेचने को तैयार
  • अगर सही प्राइस मिले तो बेच देंगे स्टील कारोबार

Vedanta Steel Unit, Anil Agarwal: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने संकेत दिया है कि अगर सही दाम की पेशकश की जाए तो वेदांता अपना स्टील कारोबार बेचने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने अपने मेन बिजनेस ''माइनिंग'' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उनका ये बयान ऐसे समय पर जब वेदांता अपने डीमर्जर प्लान को लागू करने की तैयारी कर रही है। 2023 में वेदांता के बोर्ड ने कंपनी को छह अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने को मंजूरी दी थी। इनमें वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मैटेरियल्स, वेदांता बेस मेटल्स और वेदांता शामिल होगी।

ये भी पढ़ें -

कितनी है अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ 37124 करोड़ रु है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार अग्रवाल ने कहा है कि अगर हमें सही कीमत मिलती है, तो हम इस समय स्टील बिजनेस बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्टील कभी भी हमारा मेन कारोबार नहीं रहा। हम 1.01 मिलियन टन उत्पादन कर रहे हैं और हमारे पास ESL Steel है, जो एक मजबूत कंपनी है।

End Of Feed