Vedanta Demerger: 5 नहीं, अब 4 कंपनियों में होगा बंटवारा; शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!

Vedanta split details: वेदांता लिमिटेड 5 नहीं, अब 4 नई कंपनियों में बंटेगी। जानें शेयर रेशियो, कंपनियों के नाम और डिमर्जर की समयसीमा। शेयरहोल्डर्स के लिए यह बड़ा मौका है।

वेदांता शेयर।

Vedanta Demerger, Business Split: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता अपने बिजनेस को 4 अलग-अलग कंपनियों में बांटने जा रही है। कंपनी का यह कदम बिजनेस स्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और कर्ज प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

फरवरी 2025 में होगा डिमर्जर पर अंतिम निर्णय

कंपनी ने घोषणा की है कि 18 फरवरी 2025 को इक्विटी शेयरधारकों और लेनदारों (सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड) की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

कंपनियों के नाम

वेदांता ने 2023 में 5 बिजनेस को अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में स्प्लिट करने का प्लान बनाया था। हालांकि, नवंबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के आदेश के बाद कंपनी ने बेस मेटल्स बिजनेस को अलग करने का निर्णय वापस ले लिया। अब कंपनी 4 नई कंपनियों में स्प्लिट होगी।

End Of Feed