Vedanta Dividend 2024: घर बैठे कमाई! 850 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, आज है आखिरी मौका

Vedanta Share: वेदांता लिमिटेड ने 850% डिविडेंड का ऐलान किया है। 24 दिसंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट है। जानें वेदांता डिविडेंड के बारे में सारी जानकारी और क्या आपको आज शेयर खरीदने चाहिए।

वेदांता डिविडेंड।

Vedanta Dividend 2024: वेदांता लिमिटेड के शेयर आज निवेशको के नजर में रहेंगे। वेदांता कंपनी ने 2024 के चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। निवेशकों के लिए आज, 23 दिसंबर, वेदांता के शेयर खरीदने का आखिरी दिन है क्योंकि कंपनी ने 24 दिसंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है। इस डिविडेंड का भुगतान प्रति शेयर 8.50 रुपये के रूप में किया जाएगा।

वेदांता डिविडेंड 2024 अमाउंट

वेदांता लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 850% डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो कि प्रति शेयर 8.50 रुपये के बराबर है। यह पैसा कंपनी के प्रत्येक शेयर के 1 रुपये के फेस वैल्यू पर बेस्ड होगा।

वेदांता डिविडेंड 2024 एक्स-डेट

वेदांता लिमिटेड ने चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट 24 दिसंबर निर्धारित की है। इसका मतलब है कि यदि आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको 23 दिसंबर तक शेयर खरीदने होंगे।

End Of Feed