Vedanta Share Price: वेदांता पर लगा 320 करोड़ रु का जुर्माना, अपील की चल रही तैयारी, जानें शेयर का क्या है हाल

Vedanta Share Price: गुरुवार को वेदांता के शेयर में मामूली कमजोरी दिख रही है। इसका शेयर BSE पर 434.70 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बिना किसी बढ़त-घटत के इसी भाव पर खुला। करीब सवा 2 बजे ये 1.20 रु या 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 433.50 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.69 लाख करोड़ रु है।

वेदांता पर लगा 320 करोड़ रु का जुर्माना

मुख्य बातें
  • वेदांता के शेयर में कमजोरी
  • लगा 320 करोड़ का जुर्माना
  • विशाखापत्तनम केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने लगाया जुर्माना

Vedanta Share Price: वेदांता लिमिटेड पर जुर्माना लगा है। कंपनी पर 320 करोड़ रु का जुर्माना लगा है। बुधवार 13 नवंबर 2024 को कंपनी ने ऐलान किया कि इसे ऑयल इंडस्ट्री डेवलपमेंट सेस और लागू ब्याज के साथ कुल 320 करोड़ रु का जुर्माना भरने का नोटिस मिला है। वेदांता की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह नोटिस दिसंबर 2019 और मार्च 2023 के बीच की अवधि के लिए रावा तेल और गैस ब्लॉक में भागीदार वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से भुगतान न किए गए सेस से संबंधित है।

ये भी पढ़ें -

फाइनेंशियल असर नहीं पड़ेगा

वेदांता ने स्पष्ट किया कि यह मांग केवल वीडियोकॉन के सेस के हिस्से के लिए है, इसलिए वेदांता के हिस्से पर कोई जुर्माना नहीं है। यह ऑर्डर विशाखापत्तनम केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय द्वारा जारी किया गया।

End Of Feed