Vedanta Dividend: वेदांता कराएगी बैठे-बैठे कमाई, देगी डिविडेंड, 16 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend 2024 Record Date: डिविडेंड एक कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए दिया जाने वाला रिवार्ड है। इसकी पेमेंट इनकम से नकद में की जाती है। डिविडेंड की कैलकुलेशन हमेशा प्रत्येक स्टॉक के फेस वैल्यू पर की जाती है और उसका भुगतान किया जाता है।

वेदांता देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • वेदांता देगी डिविडेंड
  • 16 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट
  • आज होगा बड़ा ऐलान
Vedanta Dividend 2024 Record Date: अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड आज बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा करेगी। इससे पहले कंपनी को मंगलवार को इसका ऐलान करना था। हालांकि, कुछ कारणों से, वेदांता ने इसे टाल दिया और नई तारीख की घोषणा की। वेदांता ने कल रात कहा था कि कुछ अप्रत्याशित परिस्थिति के कारण, बोर्ड की बैठक अब 09 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि वेदांता उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो लगातार डिविडेंड देती हैं।
ये भी पढ़ें -

क्या होता है डिविडेंड (What Is Dividend)

डिविडेंड एक कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए दिया जाने वाला रिवार्ड है। इसकी पेमेंट इनकम से नकद में की जाती है। डिविडेंड की कैलकुलेशन हमेशा प्रत्येक स्टॉक के फेस वैल्यू पर की जाती है और उसका भुगतान किया जाता है।
End Of Feed