Sterlite Technologies Cuts Salary: वेदांता ग्रुप की एसटीएल ने छंटनी के बाद 25% तक काटी सैलरी, 1750 कर्मचारियों को नुकसान

Sterlite Technologies Cuts Salary: वेदांत ग्रुप की पुणे स्थित ऑप्टिक फाइबर केबल (ओएफसी) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के वेतन में 15% से 25% तक की कटौती की है। पिछले साल इसने छंटनी भी की थी।

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने वेतन में कटौती की

मुख्य बातें
  • एसटीएल ने की सैलरी में कटौती
  • आधे कर्मचारियों को होगा नुकसान
  • पिछले साल की थी छंटनी
Sterlite Technologies Cuts Salary: वेदांत ग्रुप की पुणे स्थित ऑप्टिक फाइबर केबल (ओएफसी) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के वेतन में 15% से 25% तक की कटौती की है। इससे कंपनी के लगभग आधे कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। यानी कंपनी के 3,500 कर्मचारियों में से लगभग 50% प्रभावित होंगे। एसटीएल ने सैलरी में कटौती का फैसला नए ऑर्डरों की कमी के कारण बने चुनौतीपूर्ण बिजनेस हालातों के बीच लिया है। कंपनी को कम नए ऑर्डर मिल रहे हैं, जिससे इसे कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed