HZL Dividend:अनिल अग्रवाल की ये कंपनी देगी डिविडेंड, हर शेयर पर मिलेगा 6 रुपये का फायदा

HZL Dividend: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। इसकी कुल कीमत 2,535.19 करोड़ रुपये है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।

डिविडेंड का ऐलान

HZL Dividend:वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इनकी कीमत कुल 2,535.19 करोड़ रुपये है। अंतरिम लाभांश का भुगतान निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाएगा। कंपनी ने इस साल जुलाई में सात रुपये प्रति शेयर के अपने पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाला वेदांता समूह अपना कर्ज कम करने के लिए प्रॉफिटेबल कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पुनर्गठन पर विचार कर रहा है।

कब मिलेगा डिविडेंड

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि निदेशक मंडल ने बुधवार छह दिसंबर 2023 को परिपत्र द्वारा पारित प्रस्ताव के जरिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। इसकी कुल कीमत 2,535.19 करोड़ रुपये है।उद्योगपति अनिल अग्रवाल नीत वेदांता समूह अपना कर्ज कम करने में मदद के लिए अपनी प्रॉफिटेबल जिंक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के बड़े पुनर्गठन पर विचार कर रहा है। कंपनी ने 14 दिसंबर 2023 को रिकॉर्ड डेट तय की है। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी ने चौथी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

शेयर बाजार में तेजी

विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और नई ऊंचाई पर पहुंच गए।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया।

End Of Feed