Vedanta Dividend: वेदांता FY25 में देने जा रही तीसरी बार डिविडेंड, लेना है तो ये डेट कर लें नोट

Vedanta Dividend 2024: वेदांता ने तीसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर, 2024 तय की गई है। कंपनी के पास इस समय 17.4 लाख छोटे शेयरहोल्डर हैं। यानी जून तिमाही के अंत तक 2 लाख रुपये से कम की शेयर पूंजी वाले शेयरधारक 17.4 लाख हैं।

वेदांता देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • वेदांता देगी डिविडेंड
  • FY25 का तीसरा डिविडेंड
  • 10 सितंबर रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend 2024: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष (FY25) के लिए अब तक कुल डिविडेंड पेमेंट राशि 13,474 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 जुलाई को चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो 1,564 करोड़ रुपये है। मई में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान हुआ था, जिसकी कुल राशि 4,089 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें -

क्या है रिकॉर्ड डेट

वेदांता ने तीसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर, 2024 तय की गई है। कंपनी के पास इस समय 17.4 लाख छोटे शेयरहोल्डर हैं। यानी जून तिमाही के अंत तक 2 लाख रुपये से कम की शेयर पूंजी वाले शेयरधारक 17.4 लाख हैं।
End Of Feed