Vedanta Q4 Results: वेदांता के नेट प्रॉफिट में 57% की भारी गिरावट, रेवेन्यू भी हुआ कम, कर्ज बढ़ा

Vedanta Q4 Results: भारत की जानी-मानी माइनिंग कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रेवेन्यू में भी 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के कर्ज में बढ़ोतरी है।

vedanta, share market, vedanta net profit, anil agarwal

कंपनी का सकल कर्ज बढ़कर 66,182 करोड़ रुपये हुआ

मुख्य बातें
  • Vedanta ने जारी किए वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे
  • कंपनी के नेट प्रॉफिट में 57 प्रतिशत की भारी गिरावट
  • गिरावट के साथ 3,132 करोड़ रुपये पर आया कंपनी का शुद्ध लाभ

Vedanta Q4 Results: भारत की दिग्गज खनन कंपनी वेदांता ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। वेदांता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान वेदांता का नेट प्रॉफिट 57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,132 करोड़ रुपये रहा। बताया जा रहा है कि मुख्य रूप से एल्यूमिनियम का कारोबार सुस्त रहने से कंपनी के लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। बताते चलें कि वेदांता ने शुक्रवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी।

माइनिंग कंपनी वेदांता के रेवेन्यू में भी दर्ज की गई गिरावट

वेदांता ने इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में वेदांता ने 7,261 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। माइनिंग कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसके रेवेन्यू में भी 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से ये 37,225 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39,342 करोड़ रुपये था।

अनिल अग्रवाल की कंपनी के सकल कर्ज में आया भारी उछाल

वेदांता के मुताबिक कंपनी का सकल कर्ज (Gross Debt) वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में बढ़कर 66,182 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का सकल कर्ज 51,109 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में 61,550 करोड़ रुपये था।

अगले 5 साल के लिए फिर डायरेक्टर नियुक्त किए गए नवील अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल

वेदांता ने एक अन्य नोटिफिकेशन में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नवीन अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल को और अगले 5 साल के लिए बतौर डायरेक्टर दोबारा नियुक्त किया है। जहां नवीन कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल के भाई हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रिया अग्रवाल, अनिल अग्रवाल की बेटी हैं।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited