होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vedanta : वेदांता ने ओएफएस से जुटाए 3200 करोड़ , जानें पैसा क्या करेगी कंपनी

Vedanta OFS: इस बिक्री पेशकश से वेदांता को करीब 3,200 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।वेदांता ओएफएस से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने बही-खाते को दुरुस्त करने और अपनी विस्तार परियोजनाओं में निवेश के लिए करेगी। पिछले महीने पात्र संस्थागत आवंटन से जुटाई गई 8,500 करोड़ रुपये की राशि को मिलाकर वेदांता समूह और एचजेडएल दोनों का कर्ज कम करने में मदद मिलेगी।

Vedanta : वेदांता ने ओएफएस से जुटाए 3200  करोड़ , जानें पैसा क्या करेगी कंपनीVedanta : वेदांता ने ओएफएस से जुटाए 3200  करोड़ , जानें पैसा क्या करेगी कंपनीVedanta : वेदांता ने ओएफएस से जुटाए 3200  करोड़ , जानें पैसा क्या करेगी कंपनी

Vedanta OFS:खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के शेयरों की बिक्री पेशकश से करीब 3,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) को रिटेल एवं संस्थागत निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। ओएफएस से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने बही-खाते को दुरुस्त करने और अपनी विस्तार परियोजनाओं में निवेश के लिए करेगी। इसके पहले कंपनी ने पिछले महीने 8500 करोड़ रुपये जुटाए थे। हालांकि इस खबर का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर नहीं दिख रहा है। कंपनी के शेयर 11.15 बजे फ्लेट थे और वह 442.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

कर्ज कम करने पर फोकस

सूत्रों ने कहा कि इस बिक्री पेशकश से वेदांता को करीब 3,200 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।वेदांता ओएफएस से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने बही-खाते को दुरुस्त करने और अपनी विस्तार परियोजनाओं में निवेश के लिए करेगी। पिछले महीने पात्र संस्थागत आवंटन से जुटाई गई 8,500 करोड़ रुपये की राशि को मिलाकर वेदांता समूह और एचजेडएल दोनों का कर्ज कम करने में मदद मिलेगी।खुदरा निवेशकों के लिए आधार निर्गम आकार 51.44 लाख शेयरों का था जबकि कुल 93.82 लाख शेयरों की खरीद हुई।

अब हिंदुस्तान जिंक में कितनी हिस्सेदारी

सूत्रों के मुताबिक, संस्थागत निवेशकों के लिए 4.62 करोड़ शेयर निर्धारित किए गए थे जबकि कुल संस्थागत खरीद 6.36 करोड़ शेयरों की हुई।वेदांता ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि 16-19 अगस्त तक चली ओएफएस प्रक्रिया के बाद हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की शेयरधारिता 63.42 प्रतिशत रह गई है।

End Of Feed