सख्ती के बाद अनिल अग्रवाल की कंपनी को उठाना पड़ा ये कदम; सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले का खरीदेगी बिजनेस

Vedanta Semiconductors Display Glass Ventures: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) अपने सहयोगी फर्म ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज (Twin Star Technologies) से सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। वेदांता ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए फॉक्सकॉन के साथ वेंदाता ने साझेदारी की है।

अनिल अग्रवाल

Vedanta Semiconductors Display Glass Ventures: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) अपने सहयोगी फर्म ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज (Twin Star Technologies) से सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में सेबी (SEBI) ने वेदांता पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना जरूरी जानकारी को बताने के नियमों के उल्लंघन में लगाया गया था। वेदांता ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए फॉक्सकॉन के साथ वेंदाता ने साझेदारी की है, इस बात के संकेत थे, जबकि यह सौदा वेंदाता की होल्डिंग कंपनी के साथ हुआ था। SEBI ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़े-ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge का पहले ही दिन 94 फीसदी चढ़ा शेयर, बना रिकॉर्ड

संबंधित खबरें

वॉल्कन की होल्डिंग कंपनी है ट्विन स्टार

संबंधित खबरें
End Of Feed