इस अरबपति ने अब भी नहीं मानी हार, देश को देना चाहता है ये खास तोहफा
Vedanta Semiconductor Plant: वेदांता ग्रुप गुजरात के धोलेरा में देश का पहला सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले संयंत्र लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए कंपनी को सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
देश को इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने का प्लान
- वेदांता गुजरात में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट
- पार्टनरशिप के लिए कई कंपनियों से बातचीत
- सरकार की मंजूरी का भी इंतजार
Vedanta Semiconductor Plant: वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) ने गुजरात में देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की प्रतिबद्धता जताई है। अनिल अग्रवाल एक भारतीय अरबपति बिजनेसमैन हैं जो वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इस प्लांट के लिए टेक्नोलॉजी और इक्विटी पार्टनर्स के साथ गठजोड़ की दिशा में कुछ प्रगति हुई है। वेदांता को पिछले हफ्ते इसकी साझेदार फॉक्सकॉन (Foxconn) के संयुक्त उद्यम (Join Venture) से अलग होने की घोषणा से बड़ा झटका लगा था। इस संयुक्त उद्यम को गुजरात के धोलेरा में देश का पहला सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्लांट स्थापित करना था।
कई कंपनियों से चल रही बातचीत
वेदांता ने अपने नए पार्टनर की तलाश में कई कंपनियों के संपर्क में होने की बात कही। वेदांता सेमीकंडक्टर्स एंड डिस्प्ले के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आकर्ष के हेब्बर ने कहा कि कंपनी सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले प्लांट के लिए नए प्लान के तहत दाखिल अपने आवेदनों पर सरकार की मंजूरी का इंतजार करेगी।
देश को इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने का प्लान
हेब्बर ने बयान में कहा कि मंजूरी मिलने के बाद हम फौरन ही निर्माण शुरू कर देंगे और प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की राह तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि वेदांता ग्रुप ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में टेक्नोलॉजी एवं इक्विटी पार्टनर्स को शामिल करने में अच्छी प्रगति की है और जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी।
यहां लगेगा पहला प्लांट
हेब्बर ने कहा कि वेदांता ग्रुप गुजरात के धोलेरा में देश का पहला सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले संयंत्र लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में यूरोपीय चिप मेकर एसटीएमइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (STMicroelectronics) को फाइनल करने में रुकी हुई बातचीत और इंसेंटिव्स मंजूरी में देरी फॉक्सकॉन के पीछे हटने के कारणों में से एक थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited