Vedanta Dividend: वेदांता फिर देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कर दी फिक्स, 3% मजबूत हुआ शेयर

Vedanta Dividend Record Date: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता ने कहा कि इसका बोर्ड चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और इसे मंजूरी देने के लिए सोमवार 18 दिसंबर को बैठक करेगा।

वेदांत डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • वेदांता देगी डिविडेंड
  • 18 दिसंबर को होगी बोर्ड की बैठक
  • 27 दिसंबर है रिकॉर्ड

Vedanta Dividend Record Date: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयर में गुरुवार को मजबूती आई। दरअसल अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता ने कहा कि इसका बोर्ड चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और इसे मंजूरी देने के लिए सोमवार 18 दिसंबर को बैठक करेगा। वेदांता ने इस डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 27 दिसंबर तय की है। इससे पहले मई में, वेदांता ने चालू वित्त वर्ष का अपना पहला डिविडेंड 18.50 रु प्रति शेयर घोषित किया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शेयर में आई मजबूती

आज बीएसई (BSE) पर वेदांता का शेयर 247.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 256 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 257.70 रु तक गया। अंत में यह 7.55 रु या 3.05 फीसदी की मजबूती के साथ 254.75 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 94,695.58 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें
End Of Feed