Vedanta: वेदांता देगी डिविडेंड और लाएगी फॉलो-ऑन ऑफर, जानें क्या है होता है FPO, क्यों होता है IPO से अलग

Vedanta Dividend & FPO: बीएसई पर वेदांता का शेयर 413.95 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 420.65 रु पर खुला। कारोबार के दौरान ये 438.50 रु तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का टॉप लेवल है। अंत में कंपनी का शेयर 19.20 रु या 4.64 फीसदी की तेजी के साथ 433.15 रु बंद हुआ।

वेदांता लाएगी फॉलो ऑन ऑफर

मुख्य बातें
  • वेदांता के शेयर में मजबूती
  • कंपनी देगी डिविडेंड
  • वेदांता लाएगी फॉलो-ऑन ऑफर
Vedanta Dividend & FPO: गुरुवार 16 मई को अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के बोर्ड की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले इंटरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड के अलावा कंपनी का बोर्ड इक्विटी शेयर या कोई अन्य कंवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करने सहित अलग-अलग तरीकों से फंड जुटाने पर भी चर्चा करेगा। इसके लिए कंपनी फॉलो-ऑन ऑफर (FPO) या एफपीओ ला सकती है। इन घोषणाओं से कंपनी के शेयर में तेजी दिख रही है। आज वेदांता का शेयर कितना ऊपर है और क्या होता एफपीओ आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

4.6 फीसदी की तेजी

बीएसई पर वेदांता का शेयर 413.95 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 420.65 रु पर खुला। कारोबार के दौरान ये 438.50 रु तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का टॉप लेवल है। अंत में कंपनी का शेयर 19.20 रु या 4.64 फीसदी की तेजी के साथ 433.15 रु बंद हुआ।
End Of Feed