Vedanta Dividend News: वेदांता के चौथे डिविडेंड का खत्म होगा इंतजार, सोमवार को शेयर रहेगी नजर; जानें कब है रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend Announcement, share price: वेदांता लिमिटेड ने 16 दिसंबर 2024 को चौथे अंतरिम लाभांश पर विचार करने के लिए बोर्ड मीटिंग तय की है। 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट, कंपनी ने इस साल अब तक 102% का लाभ हासिल किया है।

वेदांता डिविडेंड।

Vedanta Dividend Announcement: अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2024-25 के चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के लिए बैठक की डेट तय की है। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। जिसके मुताबिक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को होगी, जिसमें चौथे अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दी जा सकती है।

कंपनी ने यह भी बताया कि चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 24 दिसंबर 2024 तय की गई है। यह बैठक अक्टूबर में प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

पिछले डिविडेंड का स्टेटस

सितंबर में, वेदांता ने प्रति शेयर 20 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इससे पहले, कंपनी ने 11 रुपये और 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था। अब तक वित्तीय वर्ष 2025 के लिए वेदांता ने कुल 35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। वेदांता ने कहा कि 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कंपनी के सिक्योरिटी ट्रेडिंग के लिए विंडो बंद रहेगी।

End Of Feed