वेज और नॉन-वेज दोनों थाली हुई सस्ती, देखिए टमाटर का नया रंग

Veg & Non-Veg Thali Prices Fall: टमाटर की कीमत मासिक आधार पर 62 प्रतिशत घटकर सितंबर में 39 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अगस्त में टमाटर का रेट 102 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। यह थाली की कीमतों में गिरावट का एक प्रमुख कारण है।

वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में गिरावट

मुख्य बातें
  • वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में गिरावट
  • टमाटर सस्ता होने से कम हुई कीमतें
  • मिर्च सस्ता होने का भी पड़ा असर

Veg & Non-Veg Thali Prices Fall: टमाटर की गिरती कीमतों (Tomato Price) के चलते भारत में शाकाहारी और मांसाहारी (नॉन वेज) थालियों की कीमत में सितंबर में मासिक आधार पर गिरावट आई है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के भोजन की थाली की लागत के मासिक संकेतक में रोटी चावल दर (RRR) के अनुसार, सितंबर में शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत पिछले महीने की तुलना में क्रमशः 17 प्रतिशत और 9 प्रतिशत घटी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी घटी टमाटर की कीमत

टमाटर की कीमत मासिक आधार पर 62 प्रतिशत घटकर सितंबर में 39 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अगस्त में टमाटर का रेट 102 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। यह थाली की कीमतों में गिरावट का एक प्रमुख कारण है।

संबंधित खबरें
End Of Feed