Ventive Hospitality Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरुआत, 11.7 फीसदी पर हुई लिस्टिंग, 745 रु पर पहुंचा शेयर
Ventive Hospitality IPO Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हुई है। कंपनी का शेयर BSE पर 643 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 718.15 रु पर हुई है। यानी इसने आईपीओ प्राइस से 75.15 रु या 11.69 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत की है।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की मजबूत शुरुआत
मुख्य बातें
- वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की मजबूत शुरुआत
- 11.7 फीसदी पर हुई लिस्टिंग
- 718.15 रु पर हुआ लिस्ट
Ventive Hospitality IPO Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हुई है। कंपनी का शेयर BSE पर 643 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 718.15 रु पर हुई है। यानी इसने आईपीओ प्राइस से 75.15 रु या 11.69 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत की है। वहीं NSE पर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का शेयर 643 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 73 रु या 11.35 फीसदी की मजबूती के साथ 716 रु पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर में और तेजी आई है। करीब सवा 10 बजे ये BSE पर 745 रु पर है, जो आईपीओ प्राइस से 102 रु या 15.86 फीसदी अधिक है।
ये भी पढ़ें -
IPO को कैसा मिला रेस्पॉन्स
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 1,600 करोड़ रुपये का था। इसमें केवल 2,48,83,358 नए शेयर बेचे गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, 23 शेयरों की लॉट साइज के साथ 610-643 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध यह पब्लिक इश्यू 9.82 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।
क्या है वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का बिजनेस
2002 में शुरू की गयी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जिसका मेन फोकस बिजनेस और लीजर सेगमेंट्स में लग्जरी ऑफरिंग पर है। कंपनी की सभी हॉस्पिटैलिटी एसेट्स मैरियट, हिल्टन, माइनर और एटमॉस्फियर समेत ग्लोबल ऑपरेटर्स द्वारा ऑपरेट या उनसे फ्रैंचाइज्ड होती हैं।
कंपनी की शुरुआत पुणे स्थित रियल एस्टेट ग्रुप पंचशील रियल्टी के हॉस्पिटैलिटी डिवीजन के रूप में की गई थी, जिसकी उपस्थिति कमर्शियल, रिटेल, लग्जरी हाउसिंग और डेटा सेंटर सेगमेंट में है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited