Ventive Hospitality Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरुआत, 11.7 फीसदी पर हुई लिस्टिंग, 745 रु पर पहुंचा शेयर

Ventive Hospitality IPO Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हुई है। कंपनी का शेयर BSE पर 643 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 718.15 रु पर हुई है। यानी इसने आईपीओ प्राइस से 75.15 रु या 11.69 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत की है।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की मजबूत शुरुआत

मुख्य बातें
  • वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की मजबूत शुरुआत
  • 11.7 फीसदी पर हुई लिस्टिंग
  • 718.15 रु पर हुआ लिस्ट

Ventive Hospitality IPO Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हुई है। कंपनी का शेयर BSE पर 643 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 718.15 रु पर हुई है। यानी इसने आईपीओ प्राइस से 75.15 रु या 11.69 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत की है। वहीं NSE पर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का शेयर 643 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 73 रु या 11.35 फीसदी की मजबूती के साथ 716 रु पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर में और तेजी आई है। करीब सवा 10 बजे ये BSE पर 745 रु पर है, जो आईपीओ प्राइस से 102 रु या 15.86 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ें -

IPO को कैसा मिला रेस्पॉन्स

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 1,600 करोड़ रुपये का था। इसमें केवल 2,48,83,358 नए शेयर बेचे गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, 23 शेयरों की लॉट साइज के साथ 610-643 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध यह पब्लिक इश्यू 9.82 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।

End Of Feed