Ventive Hospitality IPO: आज से इस आईपीओ से पैसा कमाने का मौका, जानें कितना चल रहा GMP

Ventive Hospitality IPO: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का 1600 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इसमें पैसा लगाकर कमाने का बेहतरीन मौका है। जानिए जीएमपी कितना चल रहा है।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ के बारे में जानिए सबकुछ (तस्वीर-Canva)

Ventive Hospitality IPO: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का 1600 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) आज यानी शुक्रवार 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस बुक-बिल्ट इश्यू की सब्सक्रिप्शन विंडो, जो पूरी तरह से 2.5 करोड़ रुपये शेयरों का एक नया इश्यू है। यह मंगलवार 24 दिसंबर को बंद होगी। इस बीच, ब्लैकस्टोन समर्थित फर्म ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से 719.5 करोड़ रुपये जुटाए। इसने एंकर निवेशकों को 643 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1,11,90,513 शेयर आवंटित किए, जिनका अंकित मूल्य 1 प्रति शेयर था। क्वांट म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन ग्लोबल फंड, ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एलएलसी, टाटा एब्सोल्यूट रिटर्न फंड, आदित्य बिड़ला इंडिया फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नुवामा, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड और 360 वन इनकम ऑपर्च्युनिटीज फंड कंपनी के टॉप एंकर निवेशकों में से थे।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO GMP

शेयर बाजार के सूत्रों के मुताबिक वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO का पिछला ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 66 रुपये था। इश्यू के ऊपरी मूल्य बैंड 643 रुपये प्रति शेयर को ध्यान में रखते हुए, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 709 रुपये है, जो 10 प्रतिशत का प्रीमियम है।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO की खास बातें

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी IPO प्राइस बैंड

इश्यू का मूल्य बैंड ₹610 से ₹643 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

End Of Feed