Veritaas Advertising: वेरिटास एडवरटाइजिंग के IPO को मिल रहा जोरदार रेस्पॉन्स, 75 रु पहुंचा GMP

Veritaas Advertising IPO GMP: वेरिटास एडवरटाइजिंग के आईपीओ को जोरदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। पब्लिक इश्यू के पहले ही दिन 2 बजे तक कंपनी का आईपीओ 8.15 सब्सक्राइब कर लिया गया है।

वेरिटास के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स

मुख्य बातें
  • वेरिटास एडवरटाइजिंग का IPO खुला
  • 8 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
  • 75 रु पहुंच गया है GMP

Veritaas Advertising IPO GMP: वेरिटास एडवरटाइजिंग का IPO सोमवार 13 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसका आईपीओ 15 मई को बंद होगा। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 21 मई को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 109-114 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 8.48 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करने अनुमति होगी। आगे जानिए कितना है इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) और कितना मिला सब्सक्रिप्शन।

ये भी पढ़ें -

कितना हुआ सब्सक्राइब

वेरिटास एडवरटाइजिंग के आईपीओ को जोरदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। पब्लिक इश्यू के पहले ही दिन 2 बजे तक कंपनी का आईपीओ 8.15 सब्सक्राइब कर लिया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5,32,800 शेयर बेचेगी, जबकि इसे अब तक 43,44,000 शेयरों के लिए आवेदन मिल गया है।

End Of Feed