Viacom18-Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बन गयी वायाकॉम18 मीडिया, जानिए पूरी डिटेल
Viacom18-Reliance Industries: आरआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ परिणामस्वरूप वायाकॉम18 30 दिसंबर, 2024 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है और अब वह नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी नहीं है। कंपनी को 30 दिसंबर, 2024 को वायाकॉम18 से शेयरों के आवंटन की सूचना मिली।’’
वायाकॉम पर बड़ी अपडेट
- वायाकॉम पर बड़ी अपडेट
- रिलायंस की बन गयी सब्सिडियरी
- अब होगी डायरेक्ट सब्सिडियरी
Viacom18-Reliance Industries: मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वायाकॉम18 मीडिया 24.61 करोड़ से अधिक अनिवार्य रूप से कंवर्टिबल तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को इसी के बराबर के शेयरों में परिवर्तित करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी कंपनी बन गई है। इससे पहले वायाकॉम18मीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी थी। अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने 30 दिसंबर को नेटवर्क 18 के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 24,61,33,682 सीसीपीएस को शेयरों में परिवर्तित कर दिया।
ये भी पढ़ें -
नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रही
आरआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ परिणामस्वरूप वायाकॉम18 30 दिसंबर, 2024 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है और अब वह नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी नहीं है। कंपनी को 30 दिसंबर, 2024 को वायाकॉम18 से शेयरों के आवंटन की सूचना मिली।’’
नियंत्रण समाप्त हो गया
इससे पहले, आरआईएल के पास वायकॉम 18 मीडिया में पूर्णतः विनिवेश के आधार पर 70.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें 5,57,27,821 शेयर और 24,61,33,682 सीसीपीएस शामिल थे। वायाकॉम18, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (नेटवर्क18) की एक महत्वपूर्ण सब्सिडियरी कंपनी थी।
आरआईएल ने कहा कि इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद नेटवर्क18 का वायकॉम18 पर नियंत्रण समाप्त हो गया है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
BHEL Share Price Target 2025: एक्सपर्ट ने खोला राज, जानें क्या होगा अगला बड़ा मूव!
Dollar vs Rupee: गिरता ही जा रहा है रुपया, पहुंचा रिकॉर्ड सबसे निचले स्तर पर, जानिए 1 डॉलर कितने रुपये के बराबर
Budget 2025 : बजट को देखते हुए निकुंज डालमिया की क्या है राय, जानें अहम बातें
Poverty: गांवों में घट गई गरीबी, SBI रिसर्च का दावा
Gold-Silver Price Today 4 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited