Viacom18-Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बन गयी वायाकॉम18 मीडिया, जानिए पूरी डिटेल

Viacom18-Reliance Industries: आरआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ परिणामस्वरूप वायाकॉम18 30 दिसंबर, 2024 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है और अब वह नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी नहीं है। कंपनी को 30 दिसंबर, 2024 को वायाकॉम18 से शेयरों के आवंटन की सूचना मिली।’’

वायाकॉम पर बड़ी अपडेट

मुख्य बातें
  • वायाकॉम पर बड़ी अपडेट
  • रिलायंस की बन गयी सब्सिडियरी
  • अब होगी डायरेक्ट सब्सिडियरी

Viacom18-Reliance Industries: मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वायाकॉम18 मीडिया 24.61 करोड़ से अधिक अनिवार्य रूप से कंवर्टिबल तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को इसी के बराबर के शेयरों में परिवर्तित करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी कंपनी बन गई है। इससे पहले वायाकॉम18मीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी थी। अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने 30 दिसंबर को नेटवर्क 18 के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 24,61,33,682 सीसीपीएस को शेयरों में परिवर्तित कर दिया।

ये भी पढ़ें -

नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रही

आरआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ परिणामस्वरूप वायाकॉम18 30 दिसंबर, 2024 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है और अब वह नेटवर्क18 की सब्सिडियरी कंपनी नहीं है। कंपनी को 30 दिसंबर, 2024 को वायाकॉम18 से शेयरों के आवंटन की सूचना मिली।’’

End Of Feed