Vibhor Steel Tubes IPO: खुल गया विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ, 120 रु चल रहा है ग्रे-मार्केट प्रीमियम

Vibhor Steel Tubes IPO (विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ): विभोर स्टील ट्यूब्स का जीएमपी 120 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 151 रु भी तय होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार शेयर की लिस्टिंग करीब 80 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है।

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • खुल गया विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ
  • 120 रु है जीएमपी
  • 141-151 रु है शेयरों का प्राइस बैंड

Vibhor Steel Tubes IPO GMP(विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ GMP): विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ मंगलवार 13 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार पहले ही दिन करीब सवा 3 बजे तक ये इश्यू 21 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी काफी शानदार है। ये आईपीओ 15 फरवरी तक खुला रहेगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 141-151 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 72.17 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 99 शेयरों की है। आप कम से कम 99 और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये एक एसएमई आईपीओ है। बता दें कि आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर 20 फरवरी को लिस्ट होगा।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed