VGGS 2024: गुजरात के लिए मुकेश अंबानी ने किए कई कमिटमेंट,और बोले- भारत 2047 तक बन जाएगा 35 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी
Vibrant Gujarat Global Summit 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात के लिए कई घोषणाएं की। साथ ही कहा कि भारत 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
Vibrant Gujarat Global Summi 2024 में मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कीं कई घोषणाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसलिटी स्थापित करेगी। जिससे गुजरात 'नए मटेरियल्स और सर्कुलर अर्थव्यवस्था में अग्रणी' बन जाएगा। 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से गुजरात को अपनी ऊर्जा जरुरतों का 50% पूरा करने में मदद करने के लिए ग्रुप ने जामनगर में 5000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। यह फैसलिटी वर्ष की दूसरी छमाही में चालू हो जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा शाखा, रिलायंस रिटेल, गुजरात में 'क्लालिटी प्रोडक्ट' लाएगी और अपने किसानों का सपोर्ट करेगी। दुनिया में कहीं भी 'सबसे तेज 5जी रोलआउट' पूरा करने के बाद आरआईएल की '5जी-सक्षम artificial intelligence (artificial intelligence) क्रांतियां' से गुजरात में नौकरियां पैदा होंगी। भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगा और रिलायंस इसको लेकर गुजरात में निवेश करेगा।
2047 तक गुजरात 3 ट्रिलियन, भारत 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगी
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। आज और आज के भारत में युवाओं के लिए अर्थव्यवस्था में प्रवेश करने, इनोवेशन करने और आसानी प्रदान करने का सबसे अच्छा समय है। करोड़ों लोगों के लिए जीवनयापन और कमाई आसान होगी। आने वाली पीढ़ियां वास्तव में राष्ट्रवादी और अंतरराष्ट्रीयवादी होने के लिए प्रधान मंत्री मोदी की आभारी होंगी। अमृत काल में आपने विकासित भारत को एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में एक ठोस आधार दिया है। दुनिया की कोई भी ताकत भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती। और जैसा कि मैं देख रहा हूं कि अकेले गुजरात 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited