Vibrant Gujarat 2024: गौतम अडानी गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए करेंगे निवेश, पैदा होंगी 1 लाख नौकरियां
Vibrant Gujarat Global Summit 2024: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में ऐलान किया कि अगले 5 वर्षों में गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए का भारी निवेश करेगा। जिससे लाखों नौकरियां पैदा होंगी।
Vibrant Gujarat Global Summit 2024 में गौतम अडानी
Vibrant Gujarat Global Summit 2024: अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि पोर्ट-टू-पावर ग्रुप अगले 5 वर्षों में गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए का भारी निवेश करेगा। इस निवेश से 1 लाख से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी। अदानी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में, अदानी समूह गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगा। उन्होंने समूह द्वारा पश्चिमी राज्य में अब तक किए गए निवेश का डिटेल भी दिया।
हरित ऊर्जा पार्क का होगा निर्माण
गौतम अडाणी ने गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश समूह कर चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। अडाणी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में 185 प्रतिशत की वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में 165 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो भू-राजनीतिक तथा वैश्विक महामारी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है।
अडानी ने की पीएम मोदी की तारीफ
अडानी ग्रुप के मालिक ने भारत की अध्यक्षता के दौरान जी20 देशों के समूह में ग्लोबल साउथ को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। गौतम अडानी ने कहा कि जी20 मंच पर आपके नेतृत्व ने अधिक समावेशी विश्व व्यवस्था के लिए एक मानदंड स्थापित किया है। ग्लोबल साउथ को जी20 में जोड़ना आधुनिक इतिहास में एक निर्णायक क्षण है।
थीम है भविष्य का प्रवेश द्वार
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण वर्तमान में 12 जनवरी तक गुजरात में चलेगा। इस शिखर सम्मेलन का विषय "भविष्य का प्रवेश द्वार" है। शिखर सम्मेलन समावेशी विकास और सतत विकास के उद्देश्य से व्यापार सहयोग, नॉलेज शेयर करना और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक वैश्विक मंच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited