Vicco: एक किचन से कमा लिए 700 करोड़, कामयाबी की कहानी पढ़ याद आ जाएगा बचपन

Vicco Brand Success Story: अगर आप 90 के दशक या उससे पहले जन्मे हैं तो आपको दूरदर्शन पर विको के विज्ञापनों में इस्तेमाल होने वाले 'विको टरमरिक, नहीं कॉस्मेटिक, विको टरमरिक आयुर्वेदिक क्रीम' और 'वज्रदंती, वज्रदंती वीको वज्रदंती' जैसे आकर्षक जिंगल याद होंगे।

एक किचन से कमा लिए 700 करोड़

मुख्य बातें
  • विको की सक्सेस स्टोरी आपको हैरान कर देगी
  • एक किचन से हुई थी शुरुआत
  • आज 700 करोड़ रु की है कंपनी

Vicco Brand Success Story: देश-विदेश में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो अलग-अलग ब्रांड नाम से कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती हैं। मगर इन कंपनियों के कुछ ब्रांड काफी ज्यादा फेमस हो जाते हैं। इन प्रोडक्ट्स को लोगों के बीच स्पेशल पहचान मिल जाती है और ये लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं। ऐसा ही एक ब्रांड है विको (Vicco), जिसकी विको टरमरिक क्रीम (Vicco Turmeric Cream) और विको वज्रदंती (Vicco Vajradanti) का नाम आपने खूब सुना होगा। विको समय के साथ एक बड़ा ब्रांड बन गया, जिसके नाम से ज्यादातर लोग वाकिफ हैं। पर इसकी शुरुआत कैसे हुई, आगे जानिए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

71 साल का है इतिहास

विको ब्रांड की शुरुआत 71 साल पहले हुई थी। 1952 में केशव विष्णु पेंढारकर ने विको लेबोरेट्रीज (Vicco Laboratories) की शुरुआत की थी। उस समय इसका नाम Vishnu Industrial Chemical Company था, जिसे शॉर्ट करके बाद में विको किया गया। इसकी शुरुआत एक रसोई से हुई थी, जिसके प्रोडक्ट समय के साथ घर-घर पहुँचे।
संबंधित खबरें
End Of Feed