Videocon Loan Fraud Case: ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर गिरफ्तार
Videocon Loan Fraud Case: वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति व बिजनेस दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार किया।
ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर गिरफ्तार
Videocon Loan Fraud Case: वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति व बिजनेस दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार किया। ईडी ने पहले 3000 करोड़ रुपए से अधिक के कथित लोन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच शुरू होने के बाद चंदा को 2018 में अपने पद से हटना पड़ा था। कपल को सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) बताया कि हमने जालसाजी, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करने, आपराधिक साजिश रचने और बैंक अधिकारियों और कोचर परिवार के खिलाफ समान मंशा रखने के अपराध के लिए एफआई दर्ज की है। सूत्र के मुताबिक वे कोचर और उनके पति को अदालत में पेश किया जाएगा और उनकी हिरासत की मांग की जाएगी। उनके परिसरों में तलाशी अभियान भी चलाया है और मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited