Vijay Kedia Stocks: विजय केडिया को इस शेयर से 50 लाख रुपये का डिविडेंड मिलेगा! आप भी जानें कब है पेमेंट डेट

Vijay Kedia Stocks: केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल एक कंपनी ने हाल ही में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपनी तिमाही आय घोषित की है और साथ ही शेयरधारकों के लिए लाभांश भुगतान की घोषणा की है। इससे केडिया को सिर्फ़ उस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी से 50 लाख रुपये का लाभांश आय मिलने की उम्मीद है।

विजय केडिया।

Vijay Kedia Stocks: जाने-माने निवेशक विजय केडिया ने कई लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे हैं और करीब 16 स्टॉक्स को होल्ड किया है। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, मार्च 2024 तिमाही के अंत तक उनके कुल स्टॉक पोर्टफोलियो की कीमत 1,594.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल एक कंपनी ने हाल ही में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपनी तिमाही आय घोषित की है और साथ ही शेयरधारकों के लिए लाभांश भुगतान की घोषणा की है। इससे केडिया को सिर्फ़ उस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी से 50 लाख रुपये का लाभांश आय मिलने की उम्मीद है।

Vijay Kedia Stocks

बीएसई पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, दिग्गज निवेशक केडिया के पास रत्न, आभूषण और घड़ियाँ बनाने वाली कंपनी वैभव ग्लोबल में 2.01 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी के बोर्ड ने मई में पात्र लोगों के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की थी।

End Of Feed