Vijay Shekhar Sharma: अब तक 5 बिजनेस में हाथ आजमा चुके हैं Paytm के विजय शेखर, जानें नए वाले में कितना दम

Vijay Shekhar Sharma New Business: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने खाना पकाने के तेल के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ChatGPT का उपयोग किया। AI के अनुसार तेल को बार-बार गर्म करने से हेल्थ को नुकसान होता है।

विजय शेखर शर्मा का नया बिजनेस

मुख्य बातें
  • विजय शेखर ने चैटजीपीटी से किए सवाल
  • कुकिंग ऑयल के बारे में पूछा सवाल
  • नए बिजनेस में की है एंट्री

Vijay Shekhar Sharma New Business: विजय शेखर शर्मा ने एक नए बिजनेस में एंट्री की है। उनके पाई प्लेटफॉर्म ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर नया शॉपिंग ऐप (PaiPai App) लॉन्च किया है। इस ऐप को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने डेवलप किया है। बता दें कि इससे पहले विजय कई बिजनेसों में हाथ आजमा चुके हैं। इस बीच उनका ChatGPT से पूछा गया एक सवाल भी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें -

ChatGPT से पूछा खाने के तेल पर सवाल

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने खाना पकाने के तेल के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ChatGPT का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अनुसार तेल को बार-बार गर्म करने से (खासकर उसमें धुंआ निकलने के बाद) फ्री रेडिकल्स और ट्रांस फैट जैसे खतरनाक कम्पाउंड बन सकते हैं।

End Of Feed