Paytm Payments Bank के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा, बोर्ड से भी हुए बाहर

Paytm Latest News: Paytm Payments Bank के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है।

Paytm Payments Bank से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा

Paytm Latest News: फिनटेक Paytm की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One 97 Communication) ने एक्सचेंजों को बताया कि संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिडेट (PPBL) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद से पेटीएम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payments Bank के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है। वन97 कम्युनिकेशन ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि Paytm Payment Bank एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।

पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने कहा कि Paytm Payments Bank के बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और रिटायर आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल स्वतंत्र डायरेक्टर के रूप में बोर्ड में शामिल हुए हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड के पुनर्गठन और पीपीबीएल बोर्ड से विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे पर वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि ओसीएल अपने नामांकित व्यक्ति को हटाकर केवल स्वतंत्र और कार्यकारी निदेशकों वाले बोर्ड को चुनने के पीपीबीएल के कदम का समर्थन करता है।

End Of Feed