भारतीय बनेगा Paytm का सबसे बड़ा मालिक, चाइनीज कंपनी बेच रही हिस्सेदारी

Vijay Shekhar Sharma To Buy Stake In Paytm: विजय शेखर शर्मा, जो वन 97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ हैं, अपनी 100 फीसदी ओनरशिप वाली विदेशी कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग से पेटीएम में 10.30% हिस्सेदारी खरीदेंगे।

विजय शेखर शर्मा पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदेंगे

मुख्य बातें
  • विजय शेखर शर्मा पेटीएम में बढ़ाएंगे हिस्सेदारी
  • एंट फाइनेंशियल से खरीदेंगे हिस्सेदारी
  • 10.3 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करेंगे डील

Vijay Shekhar Sharma To Buy Stake In Paytm: पेटीएम (Paytm) के टॉप बॉस विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इसके लिए उन्होंने एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) के साथ एक समझौता किया है। इस डील के बाद, एंट फाइनेंशियल पेटीएम में सबसे बड़ी शेयरधारक नहीं रहेगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन सी कंपनी करेगी डील

शर्मा, जो वन 97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ हैं, अपनी 100 फीसदी ओनरशिप वाली विदेशी कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट (Resilient Asset Management) के जरिए एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग से पेटीएम में 10.30% हिस्सेदारी खरीदेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed