Paytm: विजय शेखर शर्मा का बड़ा फैसला, 1800 रुपये के 2.1 करोड़ पेटीएम के शेयर छोड़े

Paytm News: फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने करीब 1,800 करोड़ रुपये के 2.1 करोड़ शेयर स्वेच्छा से छोड़ दिए हैं।

Paytm News, Vijay Shekhar Sharma

वन97 कम्युनिकेशन के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा

Paytm News: फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी कंपनी वन97 कम्युनिकेशन जिसके तहत Paytm आता है। उसके मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने स्वेच्छा से अपनी हिस्सेदारी के 2.1 करोड़ शेयर छोड़ दिए हैं। इन शेयरों का मौजूदा बाजार मूल्य करीब 1,815.45 करोड़ रुपये है।

ईएसओपी योजना का हिस्सा थे शेयर

ये शेयर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की सूचीबद्धता के समय शर्मा को ईएसओपी (कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना) के तहत आवंटित किए गए थे। अब इन सभी शेयरों को वापस कंपनी की ईएसओपी योजना 2019 में डाल दिया जाएगा।

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, "कंपनी के सीएमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 16 अप्रैल, 2025 को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि उन्होंने स्वेच्छा से सभी 2.1 करोड़ ईएसओपी को वापस कर दिया है।"

कर्मचारियों के हित में कदम

इस निर्णय से पेटीएम के मौजूदा और भविष्य के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, क्योंकि अब अधिक शेयर उनके लिए उपलब्ध होंगे। यह कदम शेयरधारकों और कर्मचारियों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

शेयर की वर्तमान कीमत

पेटीएम का शेयर 16 अप्रैल, 2025 को ₹864.5 पर बंद हुआ था। इस कीमत के आधार पर छोड़े गए शेयरों की कुल वैल्यू ₹1,815.45 करोड़ बैठती है। विजय शेखर शर्मा का यह कदम भारतीय कॉर्पोरेट जगत में नेतृत्व और त्याग का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बनकर सामने आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited