Vilas Transcore IPO Listing: विलास ट्रांसकोर की बंपर लिस्टिंग, IPO निवेशकों को मिला 46 फीसदी रिटर्न
Vilas Transcore IPO Listing: करीब 95 करोड़ का विलास ट्रांस्कोर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 मई को खुला था। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)से 114.64 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)से 449.21 गुना और खुदरा निवेशकों से 151.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
विलास ट्रांस्कोर आईपीओ लिस्टिंग
Vilas Transcore IPO Listing: ट्रांसफॉर्मर्स पार्ट्स बनाने वाली विलास ट्रांस्कोर (Vilas Transcore) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार लिस्टिंग हुई। NSE SME पर शेयर की 215 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। यानी आईपीओ निवेशकों को 46.26 फीसदी का लिस्टिंग से ही फायदा हो गया है। इसके पहले आईपीओ को लेकर 204 गुना से सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 147 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए गए।
Vilas Transcore IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
करीब 95 करोड़ का विलास ट्रांस्कोर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 मई को खुला था। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)से 114.64 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)से 449.21 गुना और खुदरा निवेशकों से 151.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.80 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल निवेश और अधिग्रहण, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी और दूसरी जरूरी खर्चों के लिए करेगी।
Vilas Transcore के बारे में
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार साल 2006 में बनी विलास ट्रांस्कोर पावर और डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 16.79 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 238.30 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था। वहीं वित्त वर्ष 2022-2023 में 20.22 करोड़ रुपये में शुद्ध मुनाफा कमाया था। जो वित्त वर्ष 2021-2022 में 17.91 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर केवल शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
ITC Share: 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के दिन कहां पहुंचा शेयर, यहां जानें सभी अहम अपडेट्स
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज कितनी, जानें अपने शहर का भाव
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
FDI: भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई, मजबूत घरेलू बाजार का मिल रहा लाभ: गोयल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited