Vilas Transcore IPO Listing: विलास ट्रांसकोर की बंपर लिस्टिंग, IPO निवेशकों को मिला 46 फीसदी रिटर्न

Vilas Transcore IPO Listing: करीब 95 करोड़ का विलास ट्रांस्कोर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 मई को खुला था। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)से 114.64 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)से 449.21 गुना और खुदरा निवेशकों से 151.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

विलास ट्रांस्कोर आईपीओ लिस्टिंग

Vilas Transcore IPO Listing: ट्रांसफॉर्मर्स पार्ट्स बनाने वाली विलास ट्रांस्कोर (Vilas Transcore) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार लिस्टिंग हुई। NSE SME पर शेयर की 215 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। यानी आईपीओ निवेशकों को 46.26 फीसदी का लिस्टिंग से ही फायदा हो गया है। इसके पहले आईपीओ को लेकर 204 गुना से सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 147 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए गए।

Vilas Transcore IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

करीब 95 करोड़ का विलास ट्रांस्कोर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 मई को खुला था। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)से 114.64 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)से 449.21 गुना और खुदरा निवेशकों से 151.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.80 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल निवेश और अधिग्रहण, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी और दूसरी जरूरी खर्चों के लिए करेगी।

Vilas Transcore के बारे में

End Of Feed