Vinfast EV Plant: भारत में वियतनाम की ये कंपनी लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट, 16,000 करोड़ के निवेश है प्लान

Vinfast EV Plant: विनफास्ट और तमिलनाडु सरकार राज्य में परियोजना के पहले चरण के लिए 50 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ कुल दो अरब डॉलर (16,000 करोड़ रुपये) के निवेश की दिशा में काम करेंगे।

Vinfast to set up EV plant

तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक कार एवं बैटरी विनिर्माण का प्लांट लगेगा।

तस्वीर साभार : भाषा

Vinfast EV Plant: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता विनफास्ट (Vinfast) तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक कार एवं बैटरी विनिर्माण की एकीकृत इकाई स्थापित करने के लिए दो अरब डॉलर (करीब 16,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। अपनी निवेश योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए विनफास्ट रविवार को शुरू होने वाली 'तमिलनाडु वैश्विक निवेशक सम्मेलन' (जीआईएम) 2024 के दौरान राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा, “विनफास्ट और तमिलनाडु सरकार राज्य में परियोजना के पहले चरण के लिए 50 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ कुल दो अरब डॉलर (16,000 करोड़ रुपये) के निवेश की दिशा में काम करेंगे। यह निवेश पांच वर्षों के भीतर किया जाएगा। यह कदम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े वाहन बाजार में विनफास्ट के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

3,500 नौकरियां होगी तैयार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “विनफास्ट 16,000 करोड़ रुपये के निवेश से तूतीकोरिन में ईवी कार और बैटरी विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। यह महज एक निवेश नहीं है। यह दक्षिण तमिलनाडु में आर्थिक वृद्धि के लिए एक बड़ी छलांग है।” वियतनाम की फर्म के इस प्रस्ताव से लगभग 3,500 नौकरियां पैदा होने की संभावना है। विनफास्ट की तमिलनाडु परियोजना का लक्ष्य इस क्षेत्र में 1.50 लाख इकाई तक की वार्षिक उत्पादन क्षमता हासिल करना है। उत्पादन इकाई का निर्माण इस साल शुरू होने की उम्मीद है।

मिलेगी आर्थिक मजबूती

विनफास्ट की वैश्विक उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) त्रान मेई होवा ने कहा कि यह परियोजना तमिलनाडु समेत पूरे भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए एक मजबूत नींव रखेगी। इससे हरित प्रौद्योगिकी की दिशा में तेजी भी आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited