अगले हफ्ते आ रहे 2 IPO, पैसा रखें तैयार, चेक करें GMP, प्राइस बैंड और बाकी डिटेल

Upcoming IPO: विंसिस आईटी आईपीओ में 121-128 रुपये के दायरे में अपने शेयर पेश करेगी। निवेशक 1 लॉट में 1,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिनकी कीमत 128,000 रुपये होगी। आईपीओ वॉच के अनुसार, विंसिस आईटी का शेयर 30 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहा है।

अगले सप्ताह में आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 2 आईपीओ
  • दोनों आईपीओ 1 अगस्त से खुलेंगे
  • विंसिस आईटी सर्विसेज और ओरियाना पावर का आईपीओ शामिल

Upcoming IPO: शेयर बाजार (Stock Market) में अगले कारोबारी हफ्ते 2 कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। इनमें विंसिस आईटी सर्विसेज (Vinsys IT Services) का आईपीओ (IPO) 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये पब्लिक इश्यू 4 अगस्त को बंद होगा। सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही इसका आईपीओ ग्रे मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरा आईपीओ है ओरियाना पावर (Oriana Power) का, जिसका शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर है। आगे जानिए दोनों की डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

विंसिस आईटी सर्विसेज

विंसिस आईटी आईपीओ में 121-128 रुपये के दायरे में अपने शेयर पेश करेगी। निवेशक 1 लॉट में 1,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिनकी कीमत 128,000 रुपये होगी। आईपीओ वॉच के अनुसार, विंसिस आईटी का शेयर 30 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहा है। इसका मतलब है कि विंसिस आईटी शेयरों को करीब 23 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed