GO Digit IPO: गो डिजिट का IPO खुला, GMP दे रहा तगड़े प्रॉफिट का संकेत, विराट कोहली ने लगाया है पैसा

GO Digit General Insurance IPO GMP: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258 रु - 272 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार ग्रे मार्केट में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर का प्रीमियम 45 रु है।

गो डिजिट का IPO खुला

मुख्य बातें
  • गो डिजिट का IPO खुल गया
  • GMP पहुंचा 50 रु
  • विराट कोहली ने किया है निवेश

GO Digit General Insurance IPO GMP: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का IPO 15 मई (बुधवार) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ये आईपीओ 3 दिन तक खुला रहेगा और 17 मई (शुक्रवार) को बंद होग। बता दें कि इस कंपनी में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी निवेश किया हुआ है। ग्रे मार्केट में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर मजबूत प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहा है, जो लिस्टिंग पर अच्छे प्रॉफिट का संकेत है। बता दें कि आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 23 मई को होगी।

ये भी पढ़ें -

कितना है GMP और आईपीओ में प्राइस बैंड

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 258 रु - 272 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार ग्रे मार्केट में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर का प्रीमियम 45 रु है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इसका जीएमपी 50 रु तक है। यानी ये लिस्टिंग पर 17-18 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक इसका जीएमपी घट-बढ़ सकता है।

End Of Feed