Vishal Mega Mart IPO Allotment: अलॉटमेंट मिला या नहीं, जानें ऑनलाइन कैसे करें चेक

Vishal Mega Mart IPO Allotment: बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का जीएमपी 25 प्रतिशत है। इन्वेस्टरगेन ने अनौपचारिक बाजार में कंपनी के शेयरों के लिए 19 रुपये का जीएमपी बताया, जो लगभग 25 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन दिखाता है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ अलॉटमेंट

Vishal Mega Mart IPO Allotment Today: Vishal Mega Mart का अलॉटमेंट आज जारी किया जाएगा। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार (केफिन टेक्नोलॉजीज) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी। विशाल मेगा मार्ट गुरुग्राम स्थित एक सुपरमार्ट कंपनी है। विशाल मेगा मार्ट ने अपना प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये तय किया था।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस KFin Technologies की वेबसाइट - https://www.kfintech.com/ पर घोषित की जाएगी। जिन लोगों ने विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे केवल पैन नंबर दर्ज करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बोलीदाता आवेदन संख्या के माध्यम से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ आवंटन तिथि आज: केफिन टेक पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस की जांच करने के स्टेप

स्टेप 1: इस URL (https://evault.kfintech.com/ipostatus/) पर रजिस्ट्रार का सीधा लिंक खोलें।

End Of Feed